Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question In Hindi

Published On: 02/06/2025

कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 10 प्रकाश- परावर्तन और अपवर्तन के लिए MCQs : इस लेख में, हमने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी महत्वपूर्ण MCQ को निःशुल्क कवर किया है। नवीनतम पैटर्न के अनुसार, कक्षा 10 के लिए MCQ प्रश्नों के साथ यहाँ हैं। Prakash Ka pravartan Tatha Apvartan Objective

Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question In Hindi

कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 10 प्रकाश- परावर्तन एवं अपवर्तन

(A) 2 सेमी ✅ (B) 4 सेमी (C) 10 सेमी (D) 22 सेमी

(a) अनंत पर ✅ (b) शून्य (c) ऋणात्मक (d) इनमें से कोई नहीं

Whatapps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel

(a) अवतल दर्पण और साथ ही उत्तल लेंस ✅ (b) उत्तल दर्पण और साथ ही अवतल लेंस (c) एक दूसरे से 90° पर रखे गए दो समतल दर्पण (d) अवतल दर्पण और साथ ही अवतल लेंस

(a) फोकस पर (b) ध्रुव और फोकस के बीच (c) फोकस और वक्रता केंद्र के बीच (d) वक्रता केंद्र से पर✅

(a) वास्तविक और सीधा (b) वास्तविक और उल्टा (c) आभासी और सीधा✅ (d) आभासी और उल्टा

(A) सीधी रेखा में✅ (B) टेढी रेखा में (C) किसी भी दिशा में (D) इनमें कोई नहीं

Prakash ka apvartan ka objective questions In Hindi

( A ) निर्वात में ( B ) जल में ( C ) वायु में ( D ) कांच में✅

(A) समतल दर्पण ( B ) उतल दर्पण✅ ( C ) अवतल दर्पण ( D ) उतल लेंस

(A) समतल दर्पण ( B ) उतल दर्पण ( C ) अवतल दर्पण ✅ ( D ) उतल लेंस

( A ) वास्तविक ( B ) काल्पनिक✅ ( C ) दोनों ( D ) इनमें से कोई नहीं

( A ) डाईऑप्टर✅ ( B ) ल्युमेन ( C ) लक्स ( D ) ऐंग्स्ट्रम

( A ) किरण आरेख ✅ ( B ) फोकस ( C ) किरण पुंज ( D ) इनमे सभी

( A ) 20 सेमी ( B ) 30 सेमी ( C ) 40 सेमी ( D ) 50 सेमी ✅

( A ) +5D ( B ) -5D ( C ) -2D ( D ) +2D✅

( A ) प्रकाश स्रोत ( B ) किरण पुंज ✅ ( C ) प्रदीप्त ( D ) प्रकीर्णन

( A ) ऋणात्मक ( B ) धनात्मक ✅ ( C ) ( A ) और ( B ) दोनो ( D ) इनमें से कोई नहीं

( A ) ऋणात्मक✅ ( B ) धनात्मक ( C ) ( A ) और ( B ) दोनो ( D ) इनमें से कोई नहीं

( A ) समतल ( B ) उत्तल✅ ( C ) अवतल ( D ) कोई नहीं

( A ) समतल ( B ) उत्तल ( C ) अवतल ✅ ( D ) कोई नहीं

( A ) एक ( B ) दो✅ ( C ) तीन ( D ) चार

( A ) अभिलम्ब से दूर ( B ) अभिलम्ब के निकट✅ ( C ) अभिलम्ब के समानान्तर ( D ) इनमें से कोई नहीं

( A ) 10 सेमी ( B ) 20 सेमी ✅ ( C ) 5 सेमी ( D ) 40 सेमी

( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण ✅ ( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण ( C ) आपतन कोण = विचलन कोण ( D ) इनमें कोई नहीं ।

( A ) सीधा ✅ ( B ) उल्टा ( C ) दोनों ( D ) कोई नहीं

( A ) उत्तल ( B ) अवतल ✅ ( C ) समतल ( D ) कोई नहीं

( A ) समतल ( B ) उतल ( C ) अवतल✅ ( D ) कोई नहीं

( A ) + 10 cm ( B ) – 10 cm ( C ) + 100 cm✅ ( D ) – 100 cm

( A ) 1 ( B ) 2 ✅ ( C ) 3 ( D ) 4

( A ) sin i / sin r ✅ ( B ) sin r / sin i ( C ) sin i x sin r ( D ) sin i + sin r

( A ) सभी जगह समान मोटाई का ( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा ( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा ✅ ( D ) इनमें से कोई नहीं

( A ) u/v ( B ) uv ( C ) u+v ( D ) v/u✅

( A ) 1/v + 1/u = 1/f✅ ( B ) 1/u – 1/v = 1/f ( C ) 1/v + u/1 = 1/f ( D ) v/1 + 1/u = 1/f

( A ) C ✅ ( B ) P ( C ) O ( D ) F

( A ) 3 × 108 m/s✅ ( B ) 2 × 108 km/s ( C ) 3 × 109 m/s ( D ) 3 × 1010m/s

( A ) अवतल दर्पण ✅ ( B ) समतल दर्पण ( C ) उतल दर्पण ( D ) सभी

( A ) आभासी तथा उल्टा ( B ) आभासी एवं सीधी✅ ( C ) काल्पनिक एवं सीधी ( D ) सभी

( A ) आभासी तथा उल्टा ( B ) आभासी एवं सीधी✅ ( C ) काल्पनिक एवं सीधी ( D ) सभी

( A ) वक्रता केंद्र पर ( B ) मध्य विन्दु पर ( C ) अनंत पर ✅ ( D ) सभी पर

( A ) विचलन के साथ निर्गत होती है ( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है✅ ( C ) विना विचलन के निर्गत होती है. ( D ) इनमे से कोई नही

(क) जूल (ख) वाट (ग) डाइऑप्‍टर ✅ (घ) अर्ग

Bihar board Class 10th Science Objective Question PDF

(क) काँच (ख) पानी (ग) लोहा (घ) निर्वात✅

(क) वायु (ख) बर्फ (ग) काँच (घ) हीरा✅

(क) p = 1/f = 1/v – 1/u ✅ (ख) p = 1/f = 1/u – 1/v (ग) p = 1/f = – 1/u – 1/v (घ) इनमें से कोई नहीं

(क) 1.33 (ख) 1.65 (ग) 1.36 ✅ (घ) 1.31

(क) समतल, उत्तल ✅ (ख) समतल, अवतल (ग) उत्तल-अवतल (घ) समतल, उत्तल, अवतल

(क) अवतल✅ (ख) उत्तल (ग) समतल (घ) इनमें से कोई नहीं

(क) दुगुनी होती है (ख) आधी हो जाती है✅ (ग) चौगुनी होती है (घ) इनमें से कोई कथन सत्‍य नहीं है

(क) समतल दर्पण (ख) उत्तल दर्पण✅ (ग) अवतल दर्पण (घ) इनमें से सभी

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तथा प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन का सब्जेक्टिव क्वेश्चन भी आपको यहां पर मिल जाएगा। जिसको आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

Related Post

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Apply Form, Latest Job, new update

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Released

By Bihari Academy
|
06/06/2025
Bihar BTSC Staff Nurse Recruitment 2025
I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download
12th English Objective Question, Class 12Th English

I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download

By Bihari Academy
|
05/06/2025

Leave a Comment