RRB Group D Total Form: रेलवे ग्रुप डी में टोटल 1 करोड़ 8 लाख आवेदन किस जोन में कितने आवेदन आए यहां देखें

RRB Group D Total Form : रेलवे ग्रुप डी के अंदर टोटल आवेदन फार्म की संख्या जारी कर दी गई है इस बार रेलवे आरआरबी ग्रुप डी के अंदर 1 करोड़ 8 लाख से अधिक आवेदन फार्म भरे गए हैं जिसमें किस कैटेगरी में और किस जोन में कितने आवेदन फार्म भरे गए हैं यह भी जारी कर दिया गया है अब आप चेक कर सकते हैं कि आपने जिस लोन से आवेदन फॉर्म भरा है उसके अंदर टोटल आवेदन फार्म और अपनी कैटेगरी में कितने आवेदन फॉर्म आए हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरआरबी रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों के लिए वैकेंसी आयोजित करवाई जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म समाप्त हो चुके हैं ऑनलाइन आवेदन फार्म समाप्त होने के बाद में अब टोटल फॉर्म संख्या जारी कर दी गई है इसके लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई थी वहीं ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से लेकर 1 मार्च 2025 तक भरे गए थे और आवेदन फार्म के अंदर संशोधन करने का मौका 4 मार्च से 13 मार्च तक दिया गया था।

RRB Group D Total Form

Rrb group d total form pdf

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आवेदकों की संख्या श्रेणीवार निम्नानुसार है। अहमदाबाद आरआरबी में कुल 6,39,269 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सामान्य वर्ग से 93,342, अनुसूचित जाति से 1,29,882, अनुसूचित जनजाति से 74,455, अन्य पिछड़ा वर्ग से 2,97,923 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 43,667 आवेदन शामिल हैं। पूर्व सैनिक श्रेणी से 1,410 और दिव्यांगजन श्रेणी से 5,016 आवेदन दर्ज किए गए।

अजमेर आरआरबी में कुल 3,59,409 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सामान्य वर्ग से 57,901, अनुसूचित जाति से 1,00,448, अनुसूचित जनजाति से 27,240, अन्य पिछड़ा वर्ग से 1,55,893 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 17,297 आवेदन शामिल हैं। पूर्व सैनिक श्रेणी में 2,249 और दिव्यांगजन श्रेणी में 4,188 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। बेंगलुरु आरआरबी को कुल 2,75,307 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सामान्य से 51,261, अनुसूचित जाति से 73,332, अनुसूचित जनजाति से 27,743, अन्य पिछड़ा वर्ग से 1,15,599 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 7,372 आवेदन शामिल हैं। यहां 1,693 पूर्व सैनिक और 3,051 दिव्यांग अभ्यर्थी हैं।

भोपाल आरआरबी को 4,50,196 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें सामान्य वर्ग से 59,529, अनुसूचित जाति से 1,15,962, अनुसूचित जनजाति से 53,545, अन्य पिछड़ा वर्ग से 1,96,047 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 26,013 आवेदन शामिल हैं। पूर्व सैनिक श्रेणी से 1,338 और दिव्यांगजन से 2,857 आवेदन दर्ज किए गए। भुवनेश्वर आरआरबी में कुल 2,65,840 आवेदन हुए, जिनमें सामान्य वर्ग से 62,245, अनुसूचित जाति से 57,450, अनुसूचित जनजाति से 43,333, अन्य पिछड़ा वर्ग से 93,921 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 8,891 आवेदन शामिल हैं। 1,305 पूर्व सैनिक और 2,015 दिव्यांग उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया।

बिलासपुर आरआरबी को 4,32,897 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सामान्य से 57,805, अनुसूचित जाति से 89,398, अनुसूचित जनजाति से 56,358, अन्य पिछड़ा वर्ग से 2,08,870 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 20,466 आवेदन हैं। यहां पूर्व सैनिक की संख्या 846 और दिव्यांगजन की संख्या 2,770 है। चंडीगढ़ आरआरबी में सबसे अधिक 11,60,404 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें सामान्य से 2,81,041, अनुसूचित जाति से 3,62,822, अनुसूचित जनजाति से 39,076, अन्य पिछड़ा वर्ग से 4,17,987 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 59,478 आवेदन शामिल हैं। पूर्व सैनिकों की संख्या 5,524 और दिव्यांग अभ्यर्थियों की संख्या 9,951 है।

चेन्नई आरआरबी में कुल 11,12,292 आवेदन दर्ज हुए हैं, जिनमें सामान्य से 1,63,586, अनुसूचित जाति से 2,93,266, अनुसूचित जनजाति से 66,036, अन्य पिछड़ा वर्ग से 5,41,939 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 48,095 आवेदन शामिल हैं। 4,048 पूर्व सैनिक और 8,283 दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। गोरखपुर आरआरबी को 3,62,092 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सामान्य से 44,728, अनुसूचित जाति से 1,05,738, अनुसूचित जनजाति से 20,487, अन्य पिछड़ा वर्ग से 1,75,298 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 15,841 आवेदन हैं। यहां 1,541 पूर्व सैनिक और 2,860 दिव्यांगजन हैं।

गुवाहाटी आरआरबी में कुल 10,72,841 आवेदन हुए हैं, जिनमें सामान्य वर्ग से 1,60,270, अनुसूचित जाति से 2,78,837, अनुसूचित जनजाति से 92,288, अन्य पिछड़ा वर्ग से 4,83,616 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 57,830 आवेदन शामिल हैं। पूर्व सैनिक 1,817 और दिव्यांगजन 7,069 हैं। कोलकाता आरआरबी को कुल 7,93,572 आवेदन मिले, जिनमें सामान्य से 2,58,297, अनुसूचित जाति से 2,01,592, अनुसूचित जनजाति से 74,777, अन्य पिछड़ा वर्ग से 2,37,900 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 21,006 आवेदन शामिल हैं। पूर्व सैनिक की संख्या 3,168 और दिव्यांग की संख्या 6,244 है।

Download PDFClick Here
WhatApps ChannelClick Hare To Join Whatapps Channel
Telegram ChannelClick Hare To Join Telegram Channel

Updated: 26/04/2025 — 8:28 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *