हमलोग Semiconductor Devices Multiple Choice Questions In Hindi : Class 12 Physics अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Class 12th Physics Exam में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |
Semiconductor Devices Multiple Choice Questions In Hindi
1. निम्न में से कौन सा अर्धचालक का उदाहरण नहीं है
- (A) कार्बन
- (B) लीथियम
- (C) जर्मेनियम
- (D) सिलिकॉन
Show Answer
(B) लीथियम
2. शुद्ध जर्मेनियम को n-टाइप अर्धचालक बनाने के लिए उसमें मिश्रित किए जाने वाला अपद्रव्य है
- (A) ऐण्टिमनी
- (B) एल्युमिनियम
- (C) गैलियम
- (D) बोरान
Show Answer
(A) ऐण्टिमनी
3. n-टाइप अर्धचालक में विद्युत चालन का कारण होता है
- (A) पोजिट्रान
- (B) कोटर
- (C) इलेक्ट्रॉन
- (D) प्रोटोन
Show Answer
(C) इलेक्ट्रॉन
4. अर्धचालकों की चालकता पर ताप से क्या प्रभाव पड़ता है
- (A) ताप बढ़ाने पर बढ़ती है
- (B) ताप बढ़ाने पर घटती है
- (C) ताप के समान रहती है
- (D) ताप पर निर्भर नहीं करती
Show Answer
(A) ताप बढ़ाने पर बढ़ती है
5. p-n-p और n-p-n में कौन सा ट्रांजिस्टर अधिक उपयोगी है
- (A) p-n-p
- (B) n-p-n
- (C) p-n-p व n-p-n दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) n-p-n
6. AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है
- (A) A + B = A
- (B) A + B = Y
- (C) A . B = Y
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) A . B = Y
7. 15 का द्विआधारी-तुल्यांक है :
- (A) (10111)2
- (B) (10010)2
- (C) (1111)2
- (D) (111000)2
Show Answer
(C) (1111)2
8. ट्रांजिस्टर में विद्युत चालन का कारण
- (A) होल
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) होल एवं इलेक्ट्रॉन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) होल एवं इलेक्ट्रॉन
9. P-प्रकार एवं N-प्रकार का अर्द्धचालक
- (A) विद्युतीय उदासीन
- (B) विद्युतीय धनात्मक
- (C) विद्युतीय ऋणात्मक
- (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) विद्युतीय उदासीन
10. यदि A=1,B= 0 तब (B+A.A) बुलियन बीजगणित के अनुसारनिम्नांकित में किसके बराबर होगा
- (A) A
- (B) B
- (C) A+B
- (D) A.B
Show Answer
(A) A
11. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं
- (A) सौर सेल
- (B) शुष्क सेल
- (C) संचायक सेल
- (D) बटन सेल
Show Answer
(A) सौर सेल
12. सौर सेलं पैनेल का उपयोग किया जाता है
- (A) कृत्रिम उपग्रह में
- (B) चन्द्रमा पर
- (C) मंगल ग्रह पर
- (D) कहीं भी नहीं
Show Answer
(A) कृत्रिम उपग्रह में
13. द्विआधारी संख्या का 111 का मान है
- (A) 1
- (B) 3
- (C) 7
- (D) 111
Show Answer
(C) 7
14. NOT gate बनाने के लिए उपयोग होता है
- (A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
- (B) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है।
- (C) ppn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
- (D) pnp ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
Show Answer
(A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
15. बूलियन बीजगणित Y = A. B का मतलब है
- (A) Y बराबर है A तथा B के गुणनफल का
- (B) Y बराबर है A तथा B के
- (C) Y बराबर हैA या B के
- (D) Y बराबर नहीं है A या B के
Show Answer
(B) Y बराबर है A तथा B के
16. ताप बढ़ने के साथ अर्थचालक का प्रतिरोध
- (A) बढ़ता है
- (B) घटता है
- (C) कभी बढ़ता है और कभी घटता है
- (D) परिवर्तित होता है
Show Answer
(B) घटता है
आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com
Tag:– semiconductor devices and basic electronic systems mcq | semiconductor devices exam questions In Hindi | semiconductor devices question In Hindi | class 12 physics objective question answer in hindi pdf | Class 12 Physics Objective Question bihar board pdf in hindi
