Semiconductor Devices Multiple Choice Questions In Hindi

Published On: 01/06/2025

हमलोग Semiconductor Devices Multiple Choice Questions In Hindi : Class 12 Physics अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी के बारे स्टडी करेगे | Join Telegram For Fast Update :- Click Hare बोर्ड एग्जाम के लिए और अन्य स्टेट एग्जाम के लिए भी  बहुत ही Important Objective Question पोस्ट किया गया है | आप सभी इस Objective Question को स्टडी करके अच्छे -अच्छे मार्क्स  लाने की प्रयाश करे | और इस एजुकेशन साईट के बारे में दोस्त को बतेये | जैसा की आप जानते है कि आजकल बिहार बोर्ड Class 12th Physics Exam में बहुत ज्यादा Objective Questions पूछा जा रहा है |

Semiconductor Devices Multiple Choice Questions In Hindi

1. निम्न में से कौन सा अर्धचालक का उदाहरण नहीं है

  • (A) कार्बन
  • (B) लीथियम
  • (C) जर्मेनियम
  • (D) सिलिकॉन
Show Answer

(B) लीथियम

2. शुद्ध जर्मेनियम को n-टाइप अर्धचालक बनाने के लिए उसमें मिश्रित किए जाने वाला अपद्रव्य है

  • (A) ऐण्टिमनी
  • (B) एल्युमिनियम
  • (C) गैलियम
  • (D) बोरा
Show Answer

(A) ऐण्टिमनी

3. n-टाइप अर्धचालक में विद्युत चालन का कारण होता है

  • (A) पोजिट्रान
  • (B) कोटर
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) प्रोटोन
Show Answer

(C) इलेक्ट्रॉन

4. अर्धचालकों की चालकता पर ताप से क्या प्रभाव पड़ता है

  • (A) ताप बढ़ाने पर बढ़ती है
  • (B) ताप बढ़ाने पर घटती है
  • (C) ताप के समान रहती है
  • (D) ताप पर निर्भर नहीं करती
Show Answer

(A) ताप बढ़ाने पर बढ़ती है

5. p-n-p और n-p-n में कौन सा ट्रांजिस्टर अधिक उपयोगी है

  • (A) p-n-p
  • (B) n-p-n
  • (C) p-n-p व n-p-n दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) n-p-n

6. AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है

  • (A) A + B = A
  • (B) A + B = Y
  • (C) A . B = Y
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(C) A . B = Y

7. 15 का द्विआधारी-तुल्यांक है :

  • (A) (10111)2
  • (B) (10010)2
  • (C) (1111)2
  • (D) (111000)2
Show Answer

(C) (1111)2

8. ट्रांजिस्टर में विद्युत चालन का कारण

  • (A) होल
  • (B) इलेक्ट्रॉन
  • (C) होल एवं इलेक्ट्रॉन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(C) होल एवं इलेक्ट्रॉन

9. P-प्रकार एवं N-प्रकार का अर्द्धचालक

  • (A) विद्युतीय उदासीन
  • (B) विद्युतीय धनात्मक
  • (C) विद्युतीय ऋणात्मक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) विद्युतीय उदासीन

10. यदि A=1,B= 0 तब (B+A.A) बुलियन बीजगणित के अनुसारनिम्नांकित में किसके बराबर होगा

  • (A) A
  • (B) B
  • (C) A+B
  • (D) A.B
Show Answer

(A) A

11. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं

  • (A) सौर सेल
  • (B) शुष्क सेल
  • (C) संचायक सेल
  • (D) बटन सेल
Show Answer

(A) सौर सेल

12. सौर सेलं पैनेल का उपयोग किया जाता है

  • (A) कृत्रिम उपग्रह में
  • (B) चन्द्रमा पर
  • (C) मंगल ग्रह पर
  • (D) कहीं भी नहीं
Show Answer

(A) कृत्रिम उपग्रह में

13. द्विआधारी संख्या का 111 का मान है

  • (A) 1
  • (B) 3
  • (C) 7
  • (D) 111
Show Answer

(C) 7

14. NOT gate बनाने के लिए उपयोग होता है

  • (A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
  • (B) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है।
  • (C) ppn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
  • (D) pnp ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
Show Answer

(A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है

15. बूलियन बीजगणित Y = A. B का मतलब है

  • (A) Y बराबर है A तथा B के गुणनफल का
  • (B) Y बराबर है A तथा B के
  • (C) Y बराबर हैA या B के
  • (D) Y बराबर नहीं है A या B के
Show Answer

(B) Y बराबर है A तथा B के

16. ताप बढ़ने के साथ अर्थचालक का प्रतिरोध

  • (A) बढ़ता है
  • (B) घटता है
  • (C) कभी बढ़ता है और कभी घटता है
  • (D) परिवर्तित होता है
Show Answer

(B) घटता है

आशा करते है की पोस्ट दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा और कुछ  मदद मिला होगा | यदि किसी प्रकार की शिकायत या गलत आंसर या क्वेश्चन है तो हमें कमेंट करे बताये हम अगले पोस्ट में उस कमी को Solve करने की कोशिश करेगे | स्टडी से Releated की प्रकार के क्वेश्चन के लिए गूगल पर Search करे bihariacademy.com

Tag:semiconductor devices and basic electronic systems mcq | semiconductor devices exam questions In Hindi | semiconductor devices question In Hindi | class 12 physics objective question answer in hindi pdf | Class 12 Physics Objective Question bihar board pdf in hindi

bihariacademy

Related Post

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Apply Form, Latest Job, new update

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 Released

By Bihari Academy
|
06/06/2025
Bihar BTSC Staff Nurse Recruitment 2025
I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download
12th English Objective Question, Class 12Th English

I Have A Dream Objective Question Answer Pdf Download

By Bihari Academy
|
05/06/2025

Leave a Comment