Bihar Polytechnic Counselling 2025 :- जो भी स्टूडेंट्स 2025 में बिहार पॉलिटेक्निक का एग्जाम दिए है उन सभी का रैंक कार्ड बोर्ड के जारी कर दिया गया है उसके काउंसलिंग की प्रक्रिया 00-00-2025 से किया जा रहा है जिसमे सभी स्टूडेंट्स Bihar Polytechnic Counselling 2025 में काउंसलिंग करा कर अपना अपना एडमिशन ले
जैसा कि Bihar सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, पिछड़े वर्गों के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं। सीट आरक्षण नीति के आधार पर, उम्मीदवारों को सीट Alloment प्रक्रिया में सीटें आवंटित की जाएंगी। DCECE 2025 में काउंसलिंग सीट आरक्षण 2025 नीचे दिया गया है। इसके अलावा Bihar Polytechnic Counselling 2025 Reservation के हर Category के बारे मे सारी जानकारी दी है।